ग्राम पंचायत चिल्लोद पिपलिया में सरपंच के लिए चार उम्मीदवार मैदान में


ग्राम पंचायत चिल्लोद पिपलिया में सरपंच के लिए चार उम्मीदवार मैदान में

11 सितंबर को होंगे सरपंच के उपचुनाव

टकरावड़ा । जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की ग्राम पंचायत चिलोद पिपलिया के सरपंच पद हेतु उपचुनाव 11 सितंबर 2024 को होंगे इसके लिए पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार दीपक पिता रमेश चंद्र शर्मा, जितेंद्र सिंह पिता नाहर सिंह बोराना , चैन राम पिता जडाब चंद पाटीदार, राकेश पिता रमेश चंद्र शर्मा वह दशरथ पिता शंभू लाल पाटीदार हैं , 6 महापुरुष सरपंच राहुल पाटीदार की मौत होने से सरपंच पद रिक्त था वह उप सरपंच होने तक सरकार की योजना के संचालन के लिए पांचों में से श्रीमती पूजा पति दशरथ पाटीदार का चयन कर उनको आज तक सरपंच मनोनीत किया गया था ।

पंकज जैन जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की ग्राम पंचायत चिल्लोद पिपलिया के सरपंच पद हेतु उपचुनाव 11 सितंबर 24 को होंगे इसके लिए जिसके लिए 5 उम्मीदवारो ने अपने नामांकन दाखिल किये थे जीनमे से राकेश शर्मा ने अपना वाड्ल करा किया अब 4 उम्मीदवार दीपक पिता रमेशचंद्र शर्मा जितेंद्र सिंह चौनराम पिता जड़ाबचंद पाटीदार व दशरथ पिता शंभुलाल पाटीदार मैदान मे है ।....

रिपोर्टर श्यामलाल चंद्रवंशी (मंदसौर)(+91 91447 43014) 

विधिक आवाज समाचार पत्र( खबरों की कानूनी हकीकत)

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال